8 मई 2025 - 16:05
लाहौर मे अमेरिकी लोगों को सलाह, तुरंत बंकर में लो पनाह 

अमेरिका ने लाहौर वाणिज्य दूतावास में रह रहे अपने कर्मचारियों को भी तुरंत सुरक्षित स्थानों पर चले जाने का आदेश दिया है।

पाकिस्तान के खिलाफ भारत के सैन्य अभियान ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने के बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव अपने चरम पर पहुँच हुआ है। पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई मे भारत के 15 से अधिक शहरों निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने इन हमलों को नाकाम कर दिया। लाहौर में उसका एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह से तबाह हो चुका है। 

भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए अमेरिका ने पाकिस्तान में रह रहे अपने नागरिकों के लिए सुरक्षा अलर्ट जारी किया है। विशेष रूप से लाहौर में रह रहे अमेरिकी नागरिकों को या तो इलाका छोड़ने या सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की सलाह दी गई है। अमेरिका ने लाहौर वाणिज्य दूतावास में रह रहे अपने कर्मचारियों को भी तुरंत सुरक्षित स्थानों पर चले जाने का आदेश दिया है। अमेरिकी विदेश विभाग ने अपने निर्देश में कहा है कि ड्रोन विस्फोटों और संभावित हवाई हमले की खबरों के बीच कर्मचारियों को सुरक्षित जगहों पर शरण लेने की सलाह दी जाती है। 

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha